कई दिनो से
घर के बाहर
चक्कर लगाते-लगाते
एक दिन अचानक वो
ठहरा, झिझकता हुआ बोला
मै डरते-डरते मुस्कुरा दी
बात ही कुछ ऎसी थी
जो खास न होते हुए भी
लगी कुछ खास सी
परन्तु उसे कुछ खास बनाने को
लालायित थी मै भी
मेरा समर्पण भी
नही था कुछ कम
किन्तु,परन्तु,लेकिन
शब्दों का जमावड़ा मिटा
बात बस हाँ की थी
और हाँ में ठहर गई
अब वो लगाता नही चक्कर
घर के बाहर
घर में ही रहता है
परन्तु
मेरी आँखे तलाशती है
उन बोलती आँखों को
जो मेरे लिये
कुछ भी कर सकने का
जुनून रखती थी
मेरी हाँ पाने के बाद
मगर आज
किन्तु,परन्तु,लेकिन में लिपट गई है--
Sunday, December 13, 2009
Thursday, November 19, 2009
मेरी डायरी का पहला पन्ना
डायरी जो ज़ुबान होती है दिल की,
कह देती है बहुत कुछ बिन कहे ही,
सोचा मैने भी
लिख डालू मै भी
कुछ बातें जो न कह पाऊँगी
कभी तुमसे
हाँ कभी भी
शायद तुम भी कभी
अकेले में सोच रहे होंगे
क्या कहना था मुझे
शायद न पढ़ पाओगे तुम कभी
मेरी तनहाई,मेरी बेचैनी
न ही पढ़ पाओगे
मुझे क्या चाहिये तुमसे
क्या तुम दे पाये।
बीते दिनो का लेखा जोखा सभी कुछ
न लिख पाऊँ मगर
लिख ही दूँगी वे जरूरी बातें
जो मुझे तुमसे कहनी थी।
कह देती है बहुत कुछ बिन कहे ही,
सोचा मैने भी
लिख डालू मै भी
कुछ बातें जो न कह पाऊँगी
कभी तुमसे
हाँ कभी भी
शायद तुम भी कभी
अकेले में सोच रहे होंगे
क्या कहना था मुझे
शायद न पढ़ पाओगे तुम कभी
मेरी तनहाई,मेरी बेचैनी
न ही पढ़ पाओगे
मुझे क्या चाहिये तुमसे
क्या तुम दे पाये।
बीते दिनो का लेखा जोखा सभी कुछ
न लिख पाऊँ मगर
लिख ही दूँगी वे जरूरी बातें
जो मुझे तुमसे कहनी थी।
Subscribe to:
Posts (Atom)